युवक ने महिला मित्र के साथ यमुना नदी में लगाई ने छलांग, युवती की मौत , युवक की तलाश जारी
नोएडा के थाना 126 छेत्र सेक्टर 94 स्थित कालिंदी कुंज के पुल से एक प्रेमी जोड़े ने छलांग लगा दी जिसके बाद युवती की मौत हो गई और युवक की तलाश जारी है अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह दोनों दिल्ली के संगम विहार के निवासी हैं और सुबह 10:00 बजे करीब घर से निकले थे मौके पर पुलिस मौजूद है युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही युवक के परिजन उन्होंने बताया के युवक करीब 31 साल का है जिसका नाम वकील है शादी हो गई है 4 बच्चे हैं यह युक्ति 4 महीना पहले इसके साथ काम करती थी उसके बाद हमें कोई जानकारी नहीं है।
युवती के शव को ले जाते यह पुलिसकर्मी व गोताखोर की घटना नोएडा के थाना 126 क्षेत्र के सेक्टर 94 स्थित कालिंदी कुंज स्थित यमुना नदी का मामला है। दरअसल आज सुबह युवक अपने घर से ब्रेजा कार सुबह निकला और उसके साथ उसकी महिला मित्र भी थी जिन्होंने इस पुल से इस नदी में छलांग लगा दी। मौके पर गोताखोर ने देखा और उसे निकाला तब तक युवती की मौत हो गई जबकि युवक की तलाश गोताखोर कर रहे है अभी कोई सुराग नहीं लगा है। लड़के के घरवाले मौके पर पंहुच गए।
युवक के बड़े भाई ने बताया कि करीब 31 बर्षीय युवक दिल्ली के संगम विहार स्थित अपने घर से सुबह अपनी कार ब्रेजा से करीब 10 बजे निकला का हमे बैंक में कुछ काम था तो हमने उकील को फोन किया जोकि किसी पुलिस वाले ने उठाया, और बताया कि युवक व उसके साथ एक लड़की ने यमुना नदी कालिंद कुंज स्थित कूद गई है। तब हम मौके पर पंहुचे हैं। वही इनसे युवती के बारे में पीछा तो बताया कि हम युवती के बारे में कुछ नही जानते तीन-चार महीने पहले ये युवती, युवक के पास काम करती थी। युवक की कपड़े की दुकान है। कौन है क्या नाम है कहा कि रहने वाली है ये सब नही पता। वही युवक की शादी हो चुकी है उसके चार बच्चे भी है। वही पुलिस फ़िलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।