ह्यूमन टच फाउंडेशन एवं ऑल इंडिया वुमेन कान्फ्रेंस ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
ह्यूमन टच फाउंडेशन एवं ऑल इंडिया वुमेन कान्फ्रेंस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा के अल्फा दो में स्थित साक्षरता केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया । केंद्र के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तथा विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों में हिस्सा लिया । इस अवसर गणतंत्र दिवस विषय पर बनाए चित्रों का प्रदर्शन भी केंद्र के छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर हर बार की तरह इस बार भी संस्था की ओर से बच्चों को कंबल दिए गए । संस्था के सदस्यों ने बच्चों के साथ सेक्टर में पदयात्रा निकली जिसमें उनके बनाए हुए चित्रों तथा गणतंत्र दिवस के नारों ने सभी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया । राजेश्वरी मित्रा,शेरिन, रिचा, नंदिनी,आस्था, मृणालिनी, कृति नरेन एवं मधुरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया । कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को बिस्कुट, टॉफी तथा अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई ।
Website- www.htfngo.com Instagram- www.instagram.com/thehtfngo
Facebook- www.facebook.com/thehtfngo