जेवर क्षेत्र पहुंचे आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की
ग्रेटर नोएडा : आज गणतंत्र दिवस पर आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जनपद गौतमबुद्ध नगर आये और जिले की तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की सर्वप्रथम जेवर के अट्टा फतेहपुर पहुँचकर जेवर की प्रत्याशी पूनम सिंह के पक्ष में वहां उपस्थित लोगों से वोट करने की अपील की और वहाँ उपस्थित लोगों को आम आदमी पार्टी की कार्यशैली और दिल्ली सरकार के कार्यो की जानकारी दी।यहाँ पर सांसद महोदय ने ध्वजारोहण भी किया।
इसके बाद सांसद संजय सिंह दादरी पहुंचे और दादरी प्रत्याशी संजय सिंह (तुगलपुर) के पक्ष में वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल चुनाव में कहते है कि यदि हमने काम किया है तो वोट देना लेकिन यहाँ के जन-प्रतिनिधि की ऐसी कहने की हिम्मत ही नही है क्योंकि उन लोगो ने कोई काम किया ही नही है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल तैयार किया है और वही दिल्ली मॉडल उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा। सांसद संजय सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर आम आदमी इस बार बदलाव के लिए तैयार है।
शाम को सांसद संजय सिंह नोएडा पहुंचकर नोएडा प्रत्याशी पंकज अवाना के पक्ष में सेक्टर 8,9 व 10 में डोर टू डोर लोगो से जनसंपर्क किया और पंकज अवाना के पक्ष में वोट करने की अपील की। सभी कार्यक्रमों में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पशिचिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी सोमेंद्र ढाका ने भी आप आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन,प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अशोक कमांडो,कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बोईशाली सिन्हा, जिला प्रवक्ता ए के सिंह, जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चेंची,राहुल सेठ, दिलदार अंसारी,रवि चौधरी सहित कई प्रदेश के और जिले के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।