गणतंत्र दिवस पर एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय समेत 12 पुलिसकर्मियों को डीजी डिस्क सम्मान
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के ग्रेटर नोएडा जोन के पुलिसकर्मियों ने डीजी डिस्क सम्मान पाने में बाजी मारी है। जोन के छह पुलिसकर्मियों को डीजी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय व एसीपी महेंद्र सिंह देव को गोल्ड डिस्क मिलेगा। जोन के अन्य छह पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर अनुज, सिपाही संजीव, संदीप मलिक, कुलदीप को डीजी डिस्क देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा एसटीएफ के छह पुलिसकर्मी गौरव तोमर, अमित चिकारा व आकाश राजौरा को डीजी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। एसटीएफ के ही सुनील कुमार को शौर्य सम्मान देकर नवाजा जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर कल सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा जोन के पुलिसकर्मियों को पेचकस गिरोह का जल्द पर्दाफाश करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। बता दें कि पेचकस गिरोह के बदमाशों ने जिले में आतंक मचा रखा था। कार में लोगों को लिफ्ट देकर आरोपित पेचकस मारकर लूटपाट करते थे। यह घटना शासन तक भी गूंजा था।