Corona Update : जानिए गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का हाल, जेल में कोरोना से कैदी की मौत
नोएडा । जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार सुबह तक 501 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं रविवार को लुक सर जेल में बंद एक कैदी की कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई है। बंदी टीवी, लिवर की खराबी सहित कुछ अन्य बीमारियों से पीड़ित था। 15 जनवरी की उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां कोरोना की पुष्टि होने पर उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में कोरोना के सक्रिय केस 6,412 हैं। उन्होंने बताया कि आज कोरोना संक्रमण से ग्रसित 987 लोग ठीक हुए हैं। जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 470 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक जनपद में 90759 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 18,77,859 लोगों का अब तक कोविड टेस्ट हुआ है। वही 83,866 लोग कोविड से ग्रस्त होने के बाद उपचार के दौरान ठीक हुए हैं। जनपद में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते जिलाधकारी सुहास एलवाई ने कई प्रतिबंध लागू किया है। नोएडा प्राधिकरण ने यहां के सेक्टर तथा विभिन्न सोसायटीओं में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है। सोमवार को आरटी’ पीसीआर टेस्ट में 456 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि एंटीजन टेस्ट में 45 लोग पॉजिटिव पाए गए।