कुख्यात शराब तस्कर गिरफ्तार , तस्करी की शराब और चरस बरामद
ग्रेटर नोएडा : दनकौर पुलिस ने कुख्यात शराब तस्कर गिरफ्तार कर उससे नकली रैपर, 6 पेटी ( 288 क्वार्टर) शराब और 1.2 किलोग्राम चरस बरामद किया है।
एसएचओ दनकौर फरमूद अली ने बताया शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टरअज़ादवीर सिपाही पोरुस, आदित्य, मनोज के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दादुपुर नहर के पास हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 288 क्वार्टर देशी शराब और यूपी सप्लाई के नकली रैपर और 1.2 किलोग्राम अवैध चरस के साथ कमल पुत्र गुनिराम निवासी दादुपुर ,दनकौर को गिरफ्तार किया गया है । बरामद शराब की कीमत करीब 19, 000 रुपए और चरस की कीमत करीब 10, 000 रुपए है । अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी मादक पदार्थ व अवैध शराब के कुल 7 मुक़दमे दर्ज हैं। इसके विरुद्धधारा 60,63 आबकारी एक्ट, 420,467,468 ,471 IPC व् 8/20 NDPS एक्ट दर्ज किया गया है।