एनजीओ संचालक पर हुआ हमला, एसीबी में केजरीवाल के साढ़ू के खिलाफ गवाही के चलते हमले का आरोप
ग्रेटर नोएडा : दिल्ली के सीएम के साढू के खिलाफ एन्टी करंप्शन ब्यूरो में शिकायत करने वाले युवक पर हमला हुआ है । हमलावरो ने युवक की कार को रोककर फायरिंग की कोशिश की लेकिन तमंचे में गोली फंसने के कारणवो बाल- बाल बच गया ।पीडित ने बिसरख कोतवाली में अज्ञात हमलावरो के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक बिसरख कोतवाली के गौड सिटी सोसाइटी में रहने वाले राहुल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा अपने चचेरे भाई वरूण शर्मा के साथ दिल्ली के लिए निकले थे । राहुल शर्मा अपनी इनोवा कार से गौड सिटी गोलचक्कर पर पहुचे ही थे। बाइक पर सवार दो बदमाशो ने राहुल शर्मा के उपर तमंचे से फायर कर दिया।हमलावरो के तमंचे में गोली फंस गयी जिसके कारण फायर नही हो सका ।राहुल शर्मा ने अपनी कार से हमलावरों की बाइक में टक्कर मार कर कार भगा दी।राहुल शर्मा के ऊपर हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।
मालूम हो राहुल शर्मा दिल्ली कें मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साडू सुरेन्द्र बंसल के खिलाफ एन्टी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी। राहुल ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के साडू सुरेन्द्र बंसल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में गवाही चल रही है इसलिये मेरे ऊपर हमला करवाया गया है। राहुल ने बिसरख कोतवाली में अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बिसरख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि राहुल शर्मा ने अपने ऊपर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच चल रही है।