जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नॉएडा में अन्तर्सदनीय आन लाइन बैडमिंटन प्रतियोगिता
स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में पठन पाठन खेलकूद व गतिविधि साम्य पाठ्यक्रम केन्द्रित व्यवस्था है। केंद्रीय होने के नाते शिक्षाविदों और गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखने में विश्वास रखता है। जीतना और हारना खुद को एक सीमा से परे धकेलना और खेल भावना से हार को स्वीकार करना ये सभी सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं। और इसका पाठ्यक्रम सिर्फ इसलिए नहीं है कि छात्र उनका आनंद लेते हैं बल्कि वे कई गुणों को अपनाते हैं जिसमें स्कूल का विश्वास है। उसी प्रयास के रूप में स्कूल ने जूनियर वर्ग के लिए इंटर हाउस आन लाइन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया। कक्षा छठीं से आठवीं तथा कक्षा तीसरी से पांचवी तक दिनांक १९ जनवरी २०२२ को हुआ । कक्षा छठीं से आठवीं अंतर्सदनीय टीम में विवेकनन्द सदन ने प्रथम स्थान । टेरेसा सदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और राधाकृष्णन सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी से पांचवी अंतर्सदनीय टीम में विवेकनन्द सदन ने प्रथम स्थान । टेरेसा सदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और टैगोर सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता की देख.रेख खेल शिक्षक श्रीमती इंदु वशिष्ट और श्री अवनीश और उनकी टीम द्वारा की गई । विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉण् रेणू सहगल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और उन्हें प्रेरित किया तथा उन्हें नियमों और विनियमों का पालन करने और टीम भावना के साथ खेलने के लिए निर्देशित किया।