कल बुधवार को ग्रेटर नोएडा आएंगे सीएम योगी, जिम्स अस्पताल का करेंगे निरीक्षण
ब्रेकिंग- ग्रेटर नोएडा कल पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, कासना में बने जिम्स अस्पताल का करेंगे निरीक्षण, उसके बाद एक गांव में जाकर वैक्सीनेशन कैंप का भी करेंगे निरीक्षण, 3:15 पर जिम्स अस्पताल में करेंगे प्रेस वार्ता।
*सीएम योगी मिनट टू मिनट प्रोग्राम*
02:50 बजे दोपहर हेलीकॉप्टर से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय हेलीपैड पर पहुंचेंगे सीएम योगी
03:00 बजे जिम्स अस्पताल पहुंचेंगे सीएम
03:00 बजे से 03:45 तक अस्पताल का निरीक्षण व प्रेस ब्रीफिंग करेंगे सीएम
03:45 बजे जिम्स से क्यामपुर गांव के लिए होंगे रवाना
03:50 बजे से 04:20 तक क्यामपुर गांव में गांव में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ कोविड के संबंध में वार्ता
04:20 बजे क्यामपुर गांव से कार द्वारा हेलीपैड के लिए रवाना
04:30 बजे हेलीकॉप्टर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना
ग्रेटर नोएडा के सिग्मा सेक्टर स्थित गांव क्यामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सूचना पर सड़क किनारे पड़े मलबे को हटाते कर्मी।