स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास, ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत – अजीत सिंह दौला
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास, ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत – अजीत सिंह दौला
दनकौर(ख़ालिद सैफी) – रविवार को क्षेत्र के गांव दलेलगढ़ में वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट का आयोजन मास्टर मेहता नगर की अध्यक्षता में । प्रदेश कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजीत सिंह दौला के मुख्य आतिथ्य में संयोजक अमित भाटी दलेलगढ़ के संचालन में संपन्न हुआ उपस्थित प्रतियोगियों व अन्य उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अजीत दौला ने कहा कि गांव देहात में प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है । स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है । स्वास्थ्य के प्रति युवाओं में जागरूकता देख खुशी होती है । इन्हें प्रोत्साहित करते रहना चाहिए । करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक प्रवीण भारतीय ने कहा कि समाज के सामर्थ्यवान लोगों को आगे आने की जरूरत है । गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं कमी सुविधाओं की है । रविवार टूर्नामेंट में 5 कैटेगरी थी । जिसमें वेट फ्री में पवन नागर पीपल का प्रथम, द्वितीय स्थान रिंकू भाटी डाबरा व तृतीय स्थान अनिल पहलवान पीपल रहे । 86 से 95 किलोग्राम कैटेगरी में रिंकू भाटी डाबरा प्रथम, पवन नागर दादूपुर द्वितीय व अन्नू तृतीय स्थान दादूपुर रहे । 65 से 75 किलोग्राम कैटेगरी में रिंकू प्रथम स्थान, सचिन द्वितीय स्थान व सुमित प्रधान तृतीय स्थान और 55 से 65 किलो प्रतियोगिता में भी प्रथम द्वितीय वित्तीय ने भी बाजी मारी। इस मौके पर प्रतियोगिता आयोजक अमित भाटी दलेलगढ़ व कमेटी सदस्य मास्टर रणवीर, जेबी एडवोकेट, विनोद भाटी एडवोकेट, सरताज सैफी, केहर भाटी, झब्बर भाटी, मास्टर महकार व राकेश नागर सहित आसपास गांवों से सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।