नार्थ इंडिया रोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर आशीष भाटी का स्वागत
जम्मू के ” एम ए स्टेडियम” में 9 से 13 जनवरी को आयोजित हुई नार्थ इंडिया रोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले पाली गाँव निवासी ग्रेटर नॉएडा के आशीष भाटी का वापिस लौटने पर तुगलपुर स्थित चौधरी दलगीर सिंह मेन्शन में मिहिर सेना पार्टी ने भव्य स्वागत कर आशीष भाटी के साथ उनके माता पिता व कोच मिलिन्द शर्मा, आकाश बंसल अन्य साथी खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह मिहिर सेना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहताश चौधरी, भगवंत सिंह, सुरेन्द्र नागर व अन्य गणमान्य सदस्य समेत गौतम बुद्ध नगर रोल बॉल संघ के अध्यक्ष मोहित दलगीर उपस्थित रहे
रोहताश चौधरी ने कहा जिले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह आवश्यक है इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और प्रतियोगिताओ में दुगुनी शक्ति से प्रदर्शन कर जीत हासिल की जाती है।
जिला रोल बॉल संघ के सचिव रजनीकान्त ठाकुर ने बताया कि
आशीष भाटी ने पहले जिला स्तरीय व आगरा में दिसंबर में आयोजित राज्यस्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम में जगह बनाई जम्मू में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखण्ड, पंजाब चण्डीगढ़, हिमाचल जम्मू कश्मीर की भागीदारी की और उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 8 – 0 से, दिल्ली को 7 – 2 से हराकर फाइनल में पहुंची फाइनल में जम्मू कश्मीर की टीम से हार गए जिस कारण उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। आशीष भाटी ने सभी मैचों में बेहतरीन प्र्दशन कर मुख्य भूमिका निभाई ,राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जो टीम घोषित की जाएगी उसका निर्णय रोक लिया है।