आज भी नहीं हुआ एक भी नामांकन , लोकतंत्र को उत्सव के रुप में मनाने के लिए सजा नामांकन स्थल
ग्रेटर नोएडा,। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की समस्त निर्वाचन प्रक्रिया को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा लोकतंत्र के उत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन कक्ष कलेक्ट्रेट में बनाया गया है। सभी तीनों नामांकन कक्षों को जनपद में प्रथम बार तिरंगे के रंगों के गुब्बारों से भव्य ढंग से सजाया गया है और नामांकन प्रक्रिया को आयोग की मंशा के अनुरूप लोकतंत्र के उत्सव के रूप में संचालित किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने सभी नामांकन कक्षों को भव्य ढंग से सजाते हुए लोकतंत्र के उत्सव के रूप में नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है।
————
विधान सभा चुनाव के तहत तीनों विधानसभाओं में नामांकन के दूसर दिन तक कुल 57 नामांकन प्रपत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए, जिसमें विधानसभा नोएडा के 22, विधानसभा दादरी के 23 तथा विधानसभा जेवर के 12 नामांकन प्रपत्र सम्मिलित है। शनिवार को विधानसभा नोएडा से 11, विधानसभा दादरी से 5 तथा विधानसभा जेवर से 7 नामांकन प्रपत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए। अभी तक किसी भी उम्मीदवार के द्वारा नामांकन नहीं किया गया है। सम्भावना है कि रविवार से उम्मीद्वार नामांकन करना शुरु कर दें।