स्वच्छता का प्रचार-प्रसार हमारा नैतिक दायित्व है – धीरेन्द्र सिंह, विधायक जेवर
ग्रेटर नोएडा : कस्बा रबूपुरा में शांति देवी कन्या विद्यालय व नगर के अन्य शिक्षण संस्थानों के सहयोग से विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह द्वारा”स्वच्छता मैराथन” को हरी झंडी दिखाकर, रवाना किया गया। इससे पूर्व विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने विद्यालय की छात्राओ को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए, उनसे संकल्प लिया कि ’’अपने घर और मौहल्लों में जाकर, स्वच्छता के प्रति आवाम को जागरूक करने का काम करेंगे।’’
विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने बच्चों व क्षेत्र तथा नगर के सभ्रान्त नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’आज से 100 वर्ष पूर्व बिहार के चम्पारण से स्वच्छ भारत का जो सपना राष्ट्रपिता ने देखा था, वह सपना भारत के प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से जल्द ही साकार होता नजर आ रहा है। स्वच्छता हमारे व्यक्तित्व और समाज के विकास को परिलक्षित करती है। सत्य, अहिंसा, ईमानदारी और समाज के निर्बल वर्ग की सेवा दोनों ही महापुरूषों के कृतज्ञ का महत्वपूर्ण अंग रही, जिससे हिन्दुस्तान के जनमानस में आज भी दोनों ही महापुरूषों के लिए गहरी आस्था है। जब तक महिलाएं और बच्चे पूरे मनोयोग से स्वच्छ भारत अभियान से नही जुडेंगे, तब तक हम स्वच्छ भारत के सपने को साकार नही कर सकते। इसलिए आईये हम सभी संकल्प लेते हैं कि अपना नैतिक दायित्व समझते हुए, एक उत्कृष्ट भारत के निर्माण के लिए स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।’’
आज के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के रबूपुरा मण्डल अध्यक्ष श्रीराम रावत जी के अलावा हरिकिशन शर्मा, सुनील सिंह, मनीराम शर्मा, नरेश त्यागी, जसवंत मीणा, शिवाकान्त, संजीव सिंह, रूपलाल कौशिक, हरि सिंह, विनय सिंह, योगेश शर्मा व वेदप्रकाश शर्मा तथा शांति देवी कन्या विद्यालय के प्रबंधक श्री कन्छीलाल शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमति गुलनाज बेगम, जब्बार अली, विनोद शर्मा, सलीम राणा, सर्वेश शर्मा, प्रेमपाल त्यागी, अजयपाल शर्मा, कुलदीप शर्मा, केशव मीणा, आरती भाटी, निशा चैधरी, कोमल शर्मा, प्रिया तोमर, चंचल भाटी, दामिनी चौधरी तथा क्षेत्र के इन्दर सिंह प्रधान जी, अनूप सिंह, रामवीर सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, मंसूर खान व सुरेन्द्र चौहान आदि लोगों हिस्सा लिया।
विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह के भतीजे ठा० शशांक सिंह ने भी क़स्बा जहांगीरपुर में “स्वच्छता मैराथन” को हरी झंडी दिखाकर, रवाना किया गया तथा इस मौके पर उनके साथ जिला महामंत्री धर्मेन्द्र भाटी, अतुल कृषण आचार्य, नगर पंचायत चेयरमैन मूलचंद शर्मा जी, अरविन्द सिंह, लाला चंद्रभान गुप्ता, राजेंद्र सिंह राणा, दीपू मीना, जवाहरलाल शर्मा, चंद्रमणि भरद्वाज, दीपक चौधरी व ललित जादौन, राजेश मीना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। — रिपोर्ट : रविंदर, रबूपुरा