पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन
ग्रेटर नोएडा। विधान सभा चुनाव को लेकर शुक्रवार से जिला मुख्यालय पर नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गयी, पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांक नहीं किया, फिर भी तीनों विधानसभा से प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर से हासिल किया। सभी विधानसभाओं के लिए आयोग की मंशा के अनुरूप प्रत्याशियों के नामांकन कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल.वाई. ने कलेक्ट्रेट में बनाए गए नामांकन कक्षों में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया में प्रत्येक अधिकारी आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए समस्त नामांकन प्रक्रिया कराई जाएगी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को 34 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों के ने प्राप्त किए हैं। निर्वाचन की प्रक्रिया में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया गया है। विधानसभा नोएडा 11 नामांकन पत्र, विधानसभा दादरी 18 नामांकन पत्र, विधानसभा जेवर से 5 नामांकन पत्र उम्मीदवारों ने प्राप्त किया हैं। जिला मुख्यालय पर नामांक के लिए पुलिस बल तैनात रहे, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उम्माद्वारों के आने जाने के लिए बैरिकेटिंग करके गैलरी बनायी गयी है। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का शक्ति से पालन काराया जा रहा है ताकि कोरोना महामारी को नियंत्रण किया जा सके।