श्री विनायक ग्रुप ने इंडिया एक्सपो प्लाजा प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ, एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी सुविधाएं
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में श्री विनायक ग्रुप ने शुक्रवार को इंडिया एक्सपो प्लाजा के प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया । ग्रुप के चेयरमैन अंकुर मित्तल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उनके ग्रुप ने जो नया प्रोजेक्ट शुरू किया है। उसमें ए,बी,सी,डी चार टावर है ,जिसको ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से स्वीकृति भी मिल गई है । इंडिया एक्सपो प्लाजा शहर का एक ऐसा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होगा जो चारों तरफ से खुला हुआ है । इस प्लाजा की खास बात यह है कि ग्रेटर नोएडा,नोएडा ,यमुना सिटी,फ़िल्म सिटी सभी को जोड़ता है । ये प्लाजा तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा । इससे पहले भी ये ग्रुप सात प्रोजेक्ट पूरे कर चुका है । अभी तक इसमें 100 यूनिट बिक चुकी है । उन्होंने बताया कि इसमें जो भी दुकानें खरीदेगा उसकी दुकानों को किराए पर उठवाने का कार्य भी श्री विनायक ग्रुप के द्वारा किया जाएगा । इस प्लाजा के ए ब्लॉक से लगा हुआ मेट्रो स्टेशन है । जबकि डी ब्लॉक के सामने इंडिया एक्सपो मार्ट है । इसके आसपास 152 शिक्षण संस्थान है । इंडिया एक्सपो प्लाजा के चारों तरफ रोड है । इसमें होटल से लेकर आफिस तक मौजूद होंगे । इस प्रोजेक्ट में देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भी रुझान दिखाना शुरू कर दिया है ।