वेटलिफ्टिंग गोल्ड मेडलिस्ट का कस्बेवासियों ने किया भव्य स्वागत
वेटलिफ्टिंग गोल्ड मेडलिस्ट का कस्बेवासियों ने किया भव्य स्वागत
बिलासपुर:एक बार फिर खेल की दुनिया में ग्रेटर नोएडा के बेटे ने कमाल किया है।ग्रेटर नोएडा के कस्बा बिलासपुर के रहने वाले यमन खान ने गत 9 जनवरी को जयपुर में पावर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित हुई वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में यमन खान ने 70 किलोग्राम का वेट लिफ्ट कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। गोल्ड जीतकर लौटे तो शुक्रवार को नासिर सलमानी के नेतृत्व में कस्बे के सैकड़ो लोगो ने उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े और यमन खान का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान गोल्ड मेडलिस्ट यमन खान ने कहा कि यह गोल्ड मेरा ही नहीं कस्बे वासियों का सम्मान है ।इस मौके पर नदीम सलमानी, रफीक कुरैशी, शहनवाज़ खान ,अजमल सलमानी, कादिर खान ,रजत खान ,अमीर खान ,सरवर मैम्बर ,हाजी साबू ,सरफराज अल्वी ,सलमान सिद्दीकी ,आसिफ खान, फिरोज अब्बासी, राजेन्द्र आर्य ,शुऐब सैफी, साबिर खान सहित आदि लोग मौजूद रहे।