साइबर ठग ने केवाईसी के बहाने बुजुर्ग को लगाया लाखों का चूना
नोएडा : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले 78 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक के खाते का केवाईसी करने के नाम पर अज्ञात साइबर ठगों ने उनके खाते से 82,900 रुपए निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सेक्टर 75 से एक सोसायटी में रहने वाले नरेंद्र कुमार जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके बैंक अकाउंट के केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उनसे संपर्क किया। साइबर ठगो ने कहा कि केवाईसी अपडेट करने के लिए उन्हें ऑनलाइन 10 रुपए देने पड़ेंगे। उन्होंने उनकी बात पर विश्वास करके 10 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया। इसी बीच साइबर ठगों ने उनके बैंक अकाउंट को हैक कर लिया तथा उनके खाते से 82,900 रूपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।