स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
नोएडा। प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के तहत बुधवार को प्रेरणा भवन (नोएडा के सी-56/20, सेक्टर 62) में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र में पुष्पांजली अर्पित की।
श्री राम कुमार शर्मा जी (पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती विद्यामंदिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर, मेरठ प्रान्त) ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन को याद करते हुए कहा कि हमें स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज के समय बच्चे सांता क्लॉज और सुपरमैन को तो जानते है लेकिन बड़े ही दुख की बात है वह स्वामी विवेकानन्द जी के बारे में नहीं जानते हैं। हमें इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस दौरान संस्थान के अन्य सदस्यों ने भी दीप प्रज्ज्वलित कर स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र में पुष्पांजली अर्पित कर अपने विचार साझा किए। इस दौरान श्री वीरेन्द्र पोखरियाल जी, श्री दिनेश सिंह जी, डॉ. प्रताप निर्भय सिंह जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।