अति आवश्यक सूचना: गौतमबुद्ध नगर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंचा कोरोना, कोर्ट रहेगा बन्द, कब तक? पढ़ें पूरी खबर
न्यूज़ इन्फॉर्मेशन:–
न्यायालय में दो केस पॉजिटिव आने के कारण पूरे कोर्ट में दहशत मंगलवार को रहेगा कोर्ट बंद,
जिला न्यायालय गौतमबुद्ध नगर मंगलवार को रहेगा बंद, अगले दिन बुधवार को होगी सुनवाई,
एक न्यायिक अधिकारी सहित एक न्यायालय कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव,
जिला कोर्ट एक दिन के लिए बंद करने का जिला जज ने दिया आदेश,
मंगलवार को पूरा कोर्ट होगा सैनेटाइज,
मंगलवार के सभी सुनवाई बुधवार के लिए टली, अगले दिन बुधवार को होगी सुनवाई।
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 11.01.2022 को जिला न्यायालय , गौतमबुद्वनगर बंद रहेगा ।
एक न्यायिक अधिकारी तथा न्यायालय कर्मचारी के Covid Positive पाए जाने के कारण माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के आदेश से दिनाँक 11.01.2022 को जनपद न्यायालय sanitisation के लिए बंद रहेगा | दिनाँक 11.01.2022 को नियत वादों की सुनवाई अगले दिन होगी |
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
गौतम बुध नगर