पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाशों को लगी गोली , गिरफ्तार, एक सिपाही भी घायल
ग्रेटर नोएडा : शराब कारोबारी के कर्मचारियों की हत्या कर लाखों की लूट करने वाले बदमाशों व पुलिस के बीच आज दोपहर को मुठभेड़ हो गयी। इस घटना में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये। बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है।
एसएसपी लव कुमार ने बताया कि आज दोपहर को थाना ईकोटेक पुलिस को सूचना मिली कि आई-20 कार में सवार होकर कुछ बदमाश लूट करने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। बदमाश भाग निकले। इस बात की सूचना वायरलेस सेट से दी गयी। थाना बिसरख क्षेत्र के बालक इंटर काॅलेज के पास पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गयी। दोनों तरफ से चली ताबड़तोड़ गोलियां चली। पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली बदमाश मनोज पुत्र रणवीर सिंह निवासी सादुल्लापुर व राजकुमार निवासी बागपत को लगी जबकि बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली सिपाही बालेंदर को लगी है। तीनों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि मौके से दो बदमाश भाग गये थे। पुलिस ने कांबिंग करके कपिल जाट निवासी ग़ाज़ियाबाद नाम के बदमाश को पकड़ लिया। उसका एक साथी फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए जंगल में कांबिंग कर रही है।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 20 सितंबर को शराब कारोबारी चड्ढा ग्रुप के तीन कर्मचारी पद्म, अंबुज व ओमप्रकाश को गोली मारकर गांव खेड़ा चैगानपुर के पास से तीन लाख 90 हजार रूपए लूटे थे। इस घटना में शराब व्यापारी के दो कर्मचारी ओमप्रकाश व पद्म की मौत हो गयी थी। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो देशी तमंचा, एक आई-20 कार बरामद किया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।