देह व्यापार : नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी तीन महिला समेत 6 गिरफ्तार, 5 फरार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने देह व्यापार के लिए नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना बादलपुर पुलिस द्वारा नाबालिक लडकियो को बहला फुसलाकर ले जाकर शादी कराने के नाम पर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड तीन अभियुक्त व तीन अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से अपर्हता बरामद।*
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 09.01.2022 को ग्राम गिरधरपुर से 1. अभियुक्त जसवीर पुत्रस्व0 अमीर सिंह निवासी ग्राम महारा थाना बरौदा सोनीपत हरियाणा उम्र 52 वर्ष 2. सुनील पुत्र लहरी निवासी गूंगा हेडी थाना लाखन मांजरा रोहतक हरियाणा 3. धर्मराज पुत्र स्व0 रामस्वरुप निवासी गूंगा हेडी थाना लाखन माजरा जिला रोहतक हरियाणा व तीन महिला अभियुक्ता 1. गुडिया उर्फ नाजरीन पत्नी नौसाद निवासी ग्राम सरावली थाना बाबूगढ छावनी हापुड हालपता मोहल्ला माधेपुरम किराये का मकान थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 23 वर्ष 2. पूजा पत्नी रूपकिशोर यादव निवासी ग्राम पेलवाडा थाना गुन्नौर जिला सम्भल हालपता सुनार के बगल वाली गली किराये का मकान ग्राम गिरधऱपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष 3. किरन पत्नी सोनू निवासी मातन थाना गौहाना सोनीपत हालपता सूरज का मकान माधेपुरम थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से अपर्हता उम्र 12 वर्ष को बरामद किया गया, अभियुक्तों से की गयी पूछताछ के आधार पर पाया कि यह गिरोह नाबालिक लडकियो को बहला फुसलाकर ले जाकर शादी के नाम पर उन्हे बेच देता है, पूछताछ से गिरफ्तार अभियुक्तो के अतिरिक्त अभियुक्त 1.नौसाद पुत्र मोबीन निवासी ग्राम सरावली थाना बाबूगढ छावनी हापुड हालपता मोहल्ला माधेपुरम किराये का मकान थाना विजयनगर गाजियाबाद 2. नबाब निवासी मातन थाना गौहाना सोनीपत हालपता सूरज का मकान माधेपुरम थाना विजयनगर गाजियाबाद 3. रूपकिशोर पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम पेलवाडा थाना गुन्नौर जिला सम्भल हालपता सुनार के बगल वाली गली किराये का मकान ग्राम गिरधऱपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर 4.भूपेन्द्र पुत्र स्व0 कृष्ण निवासी ग्राम खिदवाली थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा 5. कबूल पुत्र दीना निवासी बेस्सी थाना लाखन माजरा जिला रोहतक हरियाणा को घटना तथा इस गिरोह में शामिल होना पाया गया, तथा अभियोग में धारा 366 क /368/370 (ए) /376 (ए) भादवि एवं धारा 3/4 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी। शेष अभियुक्तों का पता लगा लिया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
*घटना का विवरण-*
दिनांक 26.12.2021 को छपरौला थाना बादलपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाना बादलपुर पर सूचना दी कि उसकी पुत्री उम्र 12 वर्ष घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गयी है, सूचना पर थाना बादलपुर पर मु0अ0स0 522/21 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया ।
*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्ता गुडिया उर्फ नाजरीन अपर्हता को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाती है,तथा अभियुक्ता पूजा किरण, नौसाद , नवाब व रूपकिशोर के साथ मिलकर अपर्हता को भूपेन्द्र पुत्र स्व0 कृष्ण निवासी ग्राम खिदवाली थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा के मकान में रखकर अभियुक्त सुनील , धर्मराज व कबूल के माध्यम से किसी भी व्यक्ति से शादी करा देते है, तथा उससे रूपया ले लेते है। मिले रूपयो को आपस में बांट लेते है,इस अभियोग की अपर्हता को उक्त अभियुक्तों द्वारा 70000/- रू0 में जसवीर को बेचना स्वीकार किया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1 जसवीर पुत्रस्व0 अमीर सिंह निवासी ग्राम महारा थाना बरौदा सोनीपत हरियाणा उम्र 52 वर्ष
2. गुडिया उर्फ नाजरीन पत्नी नौसाद निवासी ग्राम सरावली थाना बाबूगढ छावनी हापुड हालपता मोहल्ला माधेपुरम किराये का मकान थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 23 वर्ष
3. पूजा पत्नी रूपकिशोर यादव निवासी ग्राम पेलवाडा थाना गुन्नौर जिला सम्भल हालपता सुनार के बगल वाली गली किराये का मकान ग्राम गिरधऱपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष
4. किरन पत्नी सोनू निवासी मातन थाना गौहाना सोनीपत हालपता सूरज का मकान माधेपुरम थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष
5. सुनील पुत्र लहरी निवासी गूंगा हेडी थाना लाखन मांजरा रोहतक हरियाणा
6. धर्मराज पुत्र स्व0 रामस्वरुप निवासी गूंगा हेडी थाना लाखन माजरा जिला रोहतक हरियाणा
*वांछित अभियुक्तों का विवरण*
1.नौसाद निवासी ग्राम सरावली थाना बाबूगढ छावनी हापुड हालपता मोहल्ला माधेपुरम किराये का मकान थाना विजयनगर गाजियाबाद
2.नबाब पुत्र नामालूम निवासी सूरज का मकान माधेपुरम थाना विजयनगर गाजियाबाद
3.रूपकिशोर पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम पेलवाडा थाना गुन्नौर जिला सम्भल हालपता सुनार के बगल वाली गली किराये का मकान ग्राम गिरधऱपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर
4.भूपेन्द्र पुत्र स्व0 कृष्ण निवासी ग्राम खिदवाली थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा
5.कबूल पुत्र दीना निवासी बेस्सी थाना लाखन माजरा जिला रोहतक हरियाणा
*अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग*
मु0.अ.सं 522/21 धारा 363/366 क /368/370 (ए) /376 (ए) भादवि एवं धारा 3/4 पोक्सो एक्ट थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर
*बरामदगी का विवरण*
अपर्हता उम्र 12 वर्ष
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*