पुलिस ट्रेनिंग लेकर जब अपने गांव पहुंची लड़की तो हुआ… पढ़ें पूरी ख़बर
ग्रेटर नोएडा : यूपी पुलिस की ट्रेनिंग के बाद अपने गांव कोट डेरी पहुंची मीनाक्षी गुर्जर का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
गांव के लोगों ने मीनाक्षी गुर्जर को फूल मालाओं से लाद दिया।
गौरान्वित मीनाक्षी गुर्जर ने कहा आज की तारीख में लड़कियां पीछे नहीं हसीन। मैं अपनी ड्यूटी निष्पक्ष व पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगी।
बता दें मीनाक्षी गुर्जर पुत्री हेमराज भाटी कोट डेरी निवासी की पिछले 6 महीने से मुरादाबाद स्थित PTC में ट्रेनिंग चल रही थी ।ट्रेनिंग जून 2021 में हुई थी । मीनाक्षी का चयन कॉन्स्टेबल के लिए हुए था। जिसके बाद वो पुलिस में भर्ती हो गई। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आज जब वो आने गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने फूल मालाआलाओं से लाद दिया। 1 ढोल नगाड़ों के बीच कॉन्स्टेबल मीनाक्षी गुर्जर का जोरदार स्वागत हुआ।