गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने इन सब पर लगाई पाबंदियां, करने पर होगी कड़ी कार्यवाही, पढ़ें पूरी खबर
नोएडा: विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जहां आचार सहिंता लागू हो गया है वहीं नोएडा पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देश पर रैली, नुक्क्ड़ सभा,जनसभा, शोभायात्रा पर रोक लगा दिया है।
(UP Election 2022)
*प्रेस विज्ञप्ति*
*पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर*
🟦🟥🟦🟥
*माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा होने पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये कसी कमर।*
🟥🟦🟥🟦
*मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। प्रथम चरण में होगा गौतमबुद्धनगर में चुनाव, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर में दिनांक 15.01.2022 तक कोई भी कार्यक्रम जैसे- रैली, जनसभा,जूलूस, शोभा यात्रांए आदि प्रतिबंधित रहेंगी। मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन्स के विरुद्ध कोई नुक्कड़ सभा , मीटिंग, जन सभा आदि कार्यक्रम आयोजित होने पर की जाएगी नियमानुसार कार्यवाही।*
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।*