वोटिंग में धांधली रोकने में मददगार बनेगा cVIGIL App, जानें आप कैसे कर पाएंगे शिकायत

चुनाव आयोग ने सी-विजिल ऐप को चुनावों में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए तैयार किया है. इसकी मदद से आप चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दे सकते हैं.

उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में चुनाव (Election) (Up Election 2022) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. आगामी 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इस बीच किसी भी तरह की गड़बड़ियों पर चुनाव आयोग (Election Commission) एक्शन लेगा. चुनावों में अक्सर गड़बड़ियों की शिकायतें आती रही हैं. संज्ञान में आने पर आयोग की ओर से कार्रवाई भी की जाती है. आम नागरिक भी चुनाव में होने वाली गड़बड़ियों की शिकायत सीधे आयोग से कर सकता है. इसके लिए आयोग ने  सी विजिल ऐप (cVIGIL App) बनाया है.

चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की भी शिकायत चुनाव आयोग से की जा सकती है. कई बार वोटिंग में होने वाली गड़बड़ियों के सबूत के अभाव में गड़बड़ी करने वाला कार्रवाई से बच जाता है. लेकिन सी-विजिल ऐप के जरिये फोटो और वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा जा सकता है, जो कार्रवाई के लिए आधार बनता है.

क्या है सी-विजिल ऐप?

सी-विजिल एक एंड्रायड और आईफोन एप्लिकेशन है, जिसका उपयोग अधिसूचना की तारीख से आचार ​संहिता के उल्‍लंघनों की रिपोर्टिंग के लिए किया जाता है. चुनावों में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने इस ऐप को तैयार किया है. इस ऐप की मदद से चुनावी राज्यों में लोग आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दे सकते हैं. इस ऐप को सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए तैयार किया गया है. पिछले 3 साल से इस ऐप का इस्तेमाल लोकसभा और​ विधानसभा समेत सभी तरह के चुनावों में किया जा रहा है. इसे एंड्रॉयड यूजर प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं शिकायत?

इस ऐप पर शिकायत करने के लिए यूजर के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आईफोन होना चाहिए. इसमें कैमरे, इंटरनेट कनेक्शन और GPS एक्सेस की जरूरत होती है. कोई भी नागरिक, आचार संहिता के उल्लंघन, मतदान की गड़बड़ियों की शिकायत या रिपोर्ट, घटना के कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रिटर्निंग अधिकारी के पास जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

  1. ऐप इन्स्टॉल करने के बाद आपको नाम, पता, राज्य, जिला, विधानसभा और पिनकोड की जानकारी देते हुए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  2. शिकायत करने के लिए एक OTP की मदद से इसका वेरिफिकेशन किया जाएगा. वेरिफाई होने के बाद फोटो या कैमरे वाले विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
  3. आप कोई फोटो या फिर 2 मिनट तक की वीडियो ऐप पर अपलोड कर सकते हैं. फोटो या वीडियो से जुड़ी डिटेल्स को संबंधित कॉलम में भरना होगा.
  4. चुनाव आयोग को फोटो/वीडियो की लोकेशन भी पता चल जाती है. इसके बाद आपको एक यूनीक आईडी मिलेगी, जिसके जरिये आप अपनी शिकायत को ट्रैक कर सकते हैं.

100 मिनट में संज्ञान लेने का दावा

शिकायत करने के बाद जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना जाती है, जहां इसे फील्ड यूनिट को सौंपा जाता है. सी-विजिल ऐप पर शिकायतकर्ता जो भी फोटो, वीडियो और डेटा अपलोड करेंगे वो 5 मिनट के अंदर स्थानीय चुनाव अधिकारी के पास चला जाएगा. आयोग का दावा है कि शिकायत सही पाए जाने पर 100 मिनट के अंदर ही उसपर संज्ञान लिया जाएगा और कार्रवाई होगी. बता दें कि इस ऐप पर रिकॉर्ड वीडियो या फोटो आपकी फोन गैलरी में सेव नहीं होते हैं. शिकायतकर्ता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए उनकी पहचान गोपनीय रखी जाती है.

यह भी देखे:-

डेल्टा प्लस वैरिएंट: 24 घंटों में मिले 40,120 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत
टोक्यो ओलंपिक: आखिरी दम तक दौड़ी मेरठ की बेटी प्रियंका, पर हाथ लगी निराशा, भारत की झोली में नहीं आया ...
पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने संघ, भाजपा और भारतीय विचारधारा को नयी दृष्टि दी : जेपी नड्डा
महिला समानता दिवस 2021 के अवसर पर महिला उद्यमिता सफलता की राह पर वेबिनार का आयोजन
महंगाई के विरोध में बहुजन साइकिल यात्रा क्या 11 दिन पूरे
ONLNE CME, LEPROSY UPDATE 2021 HELD IN SHARDA UNIVERSITY
सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में मनाई गई गांधी -शास्त्री जयंती
Caste Census of India: PM मोदी के सामने CM नीतीश ने रखी बात
एंटीलिया केस की गुत्थी सुलझी! NIA का दावा- अपनी खोई इज्जत वापस पाने को सचिन वाझे ने रची थी पूरी साजि...
दिल्ली -एनसीआर में धरती कांपी , अफगानिस्तान का हिन्दूकुश था भूकंप का केंद्र
ग्रेटर नोएडा : नाले में गिरी कार, दो विदेशी घायल
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण लोक अदालत स्थगित
Lakhimpur Kheri Incident : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, कल फिर होगी सुनवाई
शिक्षक पर्व 2021: NEP के कई पहल लांच, पढें पूरी रिपोर्ट
LIVE Parliament News Updates: भाजपा ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, आज सदन में बोलेंगे प्रधानम...
बिहार मे बड़ी बेरहमी से पत्रकार का मर्डर, हत्या के बाद बदमाशों ने निकाली आंख