दर्दनाक सड़क हादसा : माँ के सामने उसके दो मासूमों ने दम तोड़ा
ग्रेटर नोएडा : थाना बादलपुर क्षेत्र बीती देर रात को एक बेलगाम बस ने मां समेत दो बच्चों को कुचल दिया इस दौरान दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई जबकि मां गंभीर रुप से घायल है जिसका उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से महिला निवासी गुंजन बादलपुर औद्योगिक क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है दो दिन पहले वह हरिद्वार गई थी उनके साथ उसके बच्चे अंश(6)और सोमांश(12)भी साथ गए थे जब वह बीती रात वापस लौटी तो बादलपुर के पास बच्चों को लेकर उतर गई गुंजन सड़क पार करने के लिए वाहनों के गुजरने का इंतजार कर रही थी तभी एक बेलगाम बस ने आकर इन्हें कुचल दिया जिसमें अंशु और सोमांश की मौके पर मौत हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि उन्हें किस बस ने कुचला है यह पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. — रिपोर्ट:वक़ार अहमद