कारोबारी ने खुद को गोली से उड़ाया
नोएडा के सेक्टर 63 में राज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने की आत्म हत्या , खुद को गोली मारकर की आत्महत्या , courier कंपनी का मालिक है मृतक राज सिंह , god speed express के नाम से कंपनी, घाटे में चल रही थी कंपनी की वजह से की आत्महत्या, पुलिस मौके पर पहुँची, थाना सेक्टर 63 इलाके की घटना ।
*आज दिनांक 07.01.2022 को थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत गॉडस्पीड एक्सप्रेस कम्पनी के मालिक राज सिंह पुत्र देवेन्द्र ठाकूर मूल निवासी ग्राम खिटोरी थाना उमेती जिला बदांयू वर्तमान पता डी-4, 904 सुपर टेक इकोविलेज-1 बिसरख ने अपने आफिस के चेम्बर में अवैध कंट्रीमेड पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। मृतक की कम्पनी में कार्यरत प्रवीण शर्मा द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में डायल 112 के माध्यम से सूचना दी गयी। मौके पर थाना सेक्टर 63 पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पंहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*