गौतमबुद्ध नगर: दो एसीपी के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव
नोएडा । पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य दो सहायक पुलिस आयुक्तों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने सहायक पुलिस आयुक्त श्यामजीत प्रमिला सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा के पद से, सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम के पद पर तैनात किया है। उन्होंने बताया कि सुशील कुमार गंगा प्रसाद को सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम के पद से, सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा के पद पर तैनात किया गया है। पुलिस आयुक्त ने कल ही जनपद में नवगठित पांच स्थानों पर नए थानाध्यक्षों की तैनाती की थी। चुनाव आचार संहिता से पूर्व जल्द ही कुछ और थानों और चौकियों पर नई तैनाती होने की चर्चा है।