देर रात होटल में चल रही थी मुजरा पार्टी, बीटा 2 पुलिस ने मारा छापा, 1 विदेशी युवती भी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: मुजरा पार्टी करते होटल पर बीटा 2 पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मौके से 05 महिला समेत 36 लोग गिरफ्तार, 01 विदेशी मूल की नेपाली महिला भी गिरफ्तार, 08 चार पहिया वाहन व अंग्रेजी शराब की बोतलें भी पुलिस ने किए बरामद, मुजरा में उड़ाए गई 01 लाख 30 हजार नगदी बरामद, सेक्टर सिग्मा 1 स्तिथ होटल में चल रही थी मुजरा पार्टी।
न्यूज़ इन्फॉर्मेशन:–
मुजरा पार्टी करते 5 महिलाओं समेत तीन दर्जन गिरफ्तार,
एक विदेशी मूल की महिला भी शामिल,
देर रात 11 बजे नाइट कर्फ्यू के दौरान कर रहे थे पार्टी,
पार्टी स्थल से शराब की कई बोतलें, 8 चार पहिया वाहन सहित 1लाख 30 हजार की नगदी बरामद,
पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुटी,
ग्रेनो के थाना बीटा2 क्षेत्र के सिग्मा1 सेक्टर में स्थित होटल का मामला।