नॉलेज पार्क में कोरोना की दस्तक, ABVP ने की छात्रों से कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील
नॉलेज पार्क में कोरोना ने दी दस्तक ,वही छात्रों के बीच 365 दिन ऐक्टिव रहने वाला संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनुराग त्यागी ने भी छात्रों से मास्क व सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने की अपील की, उल्लेखनीय है कि नॉलेज पार्क में एकेटीयू के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में फाइनल सेमेस्टर के परीक्षा भी चल रही है जिसमें प्रतिदिन हजारों छात्र भाग ले रहे हैं,विद्यार्थी परिषद ने करोना काल में सेवा का कार्य करते हुए, उस समय भी विद्यार्थी परिषद ने छात्रों को मास्क व सेनिटीज़र वितरण कियाता। अनुराग त्यागी का कहना है की आगे भी विद्यार्थी परिषद एसी प्रकार के सेवा कार्य करता रहेगा और छात्र भी कतयी दिलायी ना बरते कोविड प्रोटकाल का पालन करते रहे।