कोरोना संक्रमण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, जिला प्रशासन ने कोविड के संबंध मे नए दिशा निर्देश जारी किये
देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 मामले,19,206 लोग ठीक हुए,325 लोगों की कोरोना से मौत
गौतमबुद्ध नगर में *कोरोना संक्रमण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, 510 नए संक्रमित मरीज मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1110 हुई*
• कोरोना मामले में बढ़ोतरी से संक्रमण दर आठ फीसद पहुंच गई
• जिला प्रशासन ने कोविड के संबंध मे नए दिशा निर्देश जारी किये
• नोएडा प्राधिकरण ने शुरू किया शहर को संक्रमण मुक्त करने का काम
गौतम बुध्द नगर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं। बीते 24 घंटे में रेकॉर्ड 510 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1110 पहुंच गई है। 24 घंटे के अंतराल में सिर्फ आठ मरीज ही स्वस्थ हुए हैं। कोरोना मामले में बढ़ोतरी से संक्रमण दर आठ फीसद पहुंच गई है। इससे पहले पिछले वर्ष अप्रैल-मई में दूसरी लहर के दौरान एक दिन में सौ से ज्यादा मरीज मिल रहे थे।
जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे में 510 नए संक्रमितों के साथ जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,651 हो गई है। आठ मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 63,065 पहुंच गई है। जिले में संक्रमण से अब तक 468 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में 1,083 संक्रमितों का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन सरकारी लैब में पांच हजार से अधिक की कोरोना जांच हो रही है। वहीं दो हजार से अधिक जांच निजी लैब और अस्पतालों में हो रही है। आरटी-पीसीआर जांच में 480 तो वहीं एंटीजन जांच में 30 नए रोगी सामने आए।
गौतमबुद्ध नगर में कोविड संक्रमितो का आँकड़ा एक हज़ार को पार करते ही जिला प्रशासन ने नए दिशा निर्देश जारी किए है। अब बाजारों में नो मास्क नो सामान को लागू किया गया है. वही 50 प्रतिशत के साथ सिनेमा, रेस्तरां, माँल, खुलेंगे जबकि जिम, स्वीमिंग पुल, और 10वी कक्षा तक स्कूल पूरी तरह 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार से शहर को संक्रमण मुक्त करने का काम शुरू कर दिया है। पहले दिन अलग-अलग स्थानों पर 30 टीमों ने चार दर्जन से अधिक सेक्टर-सोसाइटी संक्रमण मुक्त अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण मुक्त करने के लिए होण्डा प्रेशर मशीन, बैट्री ऑपरेटिड स्प्रे मशीन युक्त 30 टीमों का गठन किया गया है। आने वाले दिनों में पानी के टैंकरों का भी प्रयोग किया जाएगा। संक्रमण मुक्त करने के लिए पानी में हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन मिलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कोविड बढ़ने पर टीमों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।