गौतमबुद्ध नगर में पांच नए थानों की हुई शुरुआत 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 6 जनवरी को गौतम बुद्ध नगर में आने के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में आज से 5  नए थाने शुरू हो जाएंगे। जिनमें थाना फेस- वन, यह सेक्टर 20 थाने से कटकर बनेगा। ओखला बैराज थाना, यह थाना सेक्टर 39 से कटकर बनेगा। थाना सेक्टर 113, यह थाना सेक्टर 49 से कटकर बनेगा, तथा थाना सेक्टर 63, यह थाना फेस-3 से कटकर बनेगा है। इसके अलावा    सेक्टर-126  नया थाना बनेगा।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा जारी विज्ञप्ति — 
माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा दिनांक 14/08/2018 को विभिन्न जनपदों में नए पुलिस थानों की स्थापना के सम्बन्ध में की गई घोषणा के क्रम में दिनांक 23/2/2019 को गौतमबुद्धनगर के दो नए थानों -फेज 1 व सेक्टर 142 की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई। पुनः दिनांक 8 जुलाई 2021 को तीन अन्य थानों – सेक्टर 63, सेक्टर 113 तथा सेक्टर 126 की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर उक्त सम्बन्धित क्षेत्रों में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाए जाने व महिलाओं तथा जनसामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से उक्त निर्देशों के क्रम में नए भवन निर्माण होने तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में उपलब्ध पुलिस चौकियों का उपयोग करते हुए उपर्युक्त 05 थानों को क्रियाशील किया जा रहा है और इन समस्त थानों पर थाना प्रभारी व अन्य स्टॉफ की नियुक्ति की जा रही है।

इन समस्त थानों के निर्माण हेतु निर्माण इकाइयों- पुलिस आवास निगम और राजकीय निर्माण निगम को कार्य सुपुर्द किया जा चुका है। निर्माण कार्य पूर्ण होने तक थाना फेस 1 को चौकी हरौला पर, थाना सेक्टर 126 को चौकी ओखला पर, थाना सेक्टर 113 को चौकी सोरखा/116 चौकी पर, थाना सेक्टर 63 को चौकी सी ब्लॉक पर तथा थाना सेक्टर 142 को चौकी सेक्टर 144 पर स्थापित करते हुए क्रियाशील किया जा रहा है।

नवस्थापित होने वाले नए थानों के निर्माण के संबंध में:-

• एरिया-4048 वर्ग मीटर

• तल-भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल, तृतीय तल

• निर्माण इकाई- थाना फेस 1 व सेक्टर 142 का निर्माण उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0 व थाना सेक्टर-63, सेक्टर-113, व सेक्टर-126 का निर्माण उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम द्वारा किया जाना है।

• प्रत्येक थाने में प्रशासनिक भवन व आवासीय भवन का निर्माण अलग-अलग किया जायेगा।

• प्रशासनिक भवन के भूतल पर रिसेप्शन, थानाध्यक्ष कक्ष, महिला सशक्तिकरण कक्ष, डाक कक्ष, दिवस अधिकारी/आम नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु कक्ष, उपनिरीक्षक कक्ष, थाना कार्यालय कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, शस्त्रागार, मालखाना, दिव्यांग शौचालय, पुरूष/महिला शौचालय, पुरूष/महिला लॉकअप मय शौचालय।

प्रथम तल पर- डायल 112, नियंत्रण कक्ष, इंटेरोगेशन कक्ष, आईटी सेल, सर्विलांस कक्ष, स्टाफ रूम, पैंट्री कक्ष/डोरमेट्री, स्टाफ रूम, लेडीज रेस्ट रूम, उपनिरीक्षक कक्ष, दिव्यांग शौचालय, पुरूष/महिला शौचालय।

द्वितीय तल पर- उपनिरीक्षक कक्ष, मुख्य आरक्षी कक्ष, रिक्रेशन कक्ष, बैरक, शौचालय
तृतीय तल पर – बैरेक, रिक्रेशन रूम , उपनिरीक्षक कक्ष, किचन, डायनिंग हॉल, शौचालय।

• आवासीय भवन- प्रत्येक थाने में प्रथम तल पर टाइप – ए के 02 आवास एवं प्रथम द्वितीय तृतीय तल पर टाइप-बी के 02-02 के हिसाब से टाइप -बी के कुल 06 आवास अर्थात कुल 08 आवासों का निर्माण किया जाएगा।

मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

यह भी देखे:-

श्री धार्मिक रामलीला पाई 1 : नारद मोह का सजीव मंचन देख गदगद हो उठे दर्शक
चुनावी संधान : यूपी में यात्रा और सम्मेलनों के जरिए जातियों को साधने में जुटी समाजवादी पार्टी
बढ़ते पेट्रोल डीज़ल के दामों से जल्द मिल सकती है राहत, पढें पूरी रिपोर्ट
नहीं रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रीकर, राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर दी जानकारी
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए आज से नामांकन शुरू
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ;  सेक्टर तीन के पार्कों को दुरुस्त करने के निर्देश
NCB को बड़ी कामयाबी: पकड़ा गया वह ड्रग तस्कर, जिसका आर्यन खान के साथ जुड़ा है लिंक
न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल की छुट्टी, 20 सितंबर तक पद पर बने रहेंगे जस्टिस चीमा- SC
हिन्दू युवा वाहिनी ने दनकौर में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई 
AKTU Semester Exam: जीएल बजाज के सैकड़ों छात्र नहीं हो पाए परीक्षा में सम्मिलित
T20 World Cup 2021: टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुश्किल होने जा रही है हल, दुबई में मिले संकेत
जिले में 21- 22 सितंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे, डीएम के आदेश पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद करने ...
वीवो कंपनी पर लगा 52 हजार रुपये का जुर्माना , कूड़े का निस्तारण न करने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने की कार...
दिल्ली: पहले बड़ी कक्षाएं फिर छोटे बच्चों के लिए खुलें स्कूल, एक्सपर्ट कमेटी की राय
Greater Noida : बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
यूपी : एटीएस ने यूपी से तीन और को दबोचा, दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ा