अवैध शराब बनाने की भट्टी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: थाना रबूपुरा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बनाने वाली एक भट्टी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना रबूपुरा के थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव चंडीगढ़ खादर में छापेमारी की। यहां पर अवैध रूप से शराब की भठ्ठी चला रहे ईश्वर पुत्र बूटा सिंह तथा बलराम पुत्र ईश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध रूप से बनाई गई 50 लीटर कच्ची शराब ,250 लीटर लहन, 10 किलोग्राम यूरिया, तथा शराब बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण व सामग्री आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है, कि ये लोग काफी समय से कच्ची शराब बनाने के धंधे में संलिप्त हैं।