गौतमबुद्ध नगर में इन्तजार ख़त्म , सीएम योगी छात्र-छात्राओं में बांटेंगे स्मार्टफोन व टैबलेट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगामी 6 जनवरी को गौतम बुद्ध नगर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वह गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय में स्मार्टफोन तथा टेबलेट वितरण के साथ-साथ कई अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री की आने की तैयारियों के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री 6 जनवरी को दोपहर एक बजे के करीब गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वहां पर वह छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन तथा टेबलेट वितरित करेंगे।
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एलवाई ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का 6 जनवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्मार्टफोन तथा टैबलेट बांटने के अलावा कई विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री के गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय दौरे की सूचना भाजपा नेताओं को भी है। भाजपा नेता भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।