कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार
प्रेस विज्ञप्ति
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना दादरी पुलिस द्वारा मात्र 24 घंटे के अन्दर फाईनेन्स कर्मियों के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध हथियार, आई0डी, कागजात व लूटे गये 01 लाख रूपये में से 70 हजार रूपये बरामद।
दिनाँक 04.01.2022 को थाना दादरी पुलिस द्वारा थाना दादरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 07/2022 धारा 392 भादवि का मात्र 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए उक्त घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्त 1.दिपांशु राणा 2.राहुल 3.वंश उर्फ चीनू को थाना दादरी क्षेत्र के जारचा रोड पर स्थित सतेन्द्र शुटिंग रेंज के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तांे के कब्जे से उक्त अभियोग की घटना में प्रयुक्त अभियुक्त राहुल की एक मोटरसाइकिल स्पलेन्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट व लूटे गये 01 लाख रूपये में से 70 हजार रूपये तथा एक नीले रंग का बैग FAIRY कम्पनी का जिसके अन्दर से 05 SATYA MICRO CAPITAL LTD-LOAN CARD मिले एवं सत्या शिक्षा अभियान के 32 पम्पलैट, अवैध तमंचा मय 05 जिन्दा कारतूस, वादी का आधार कार्ड, आई0डी0, सैमसंग नोटपैड (मोबाइल) बरामद हुए है। अभियुक्तों के साथी विपुल शर्मा की तलाश की जा रही है।
दिनाँक 03.01.2022 को दोपहर में लगभग 12.30 बजे SATYA MICRO CAPITAL LTD- कम्पनी के दो कलैक्शन ऐजेन्ट पिंकू व कार्तिक के साथ ग्राम धनुवास से दादरी लौटते समय बाईपास फ्लाई ओवर के पास एक काले रंग की बिना नम्बर की स्पलेन्डर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा एक लाख रूपये, एक सैमसंग नोटपैड (मोबाइल) व कागजात आदि इक्यूमेन्ट सहित बैग छिन्ने की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी थाना दादरी पर तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर दी गयी थी। घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा दो टीमों का गठन किया गया था जिनका निरन्तर कुशल मार्गदर्शन उच्चाधिकारियों द्वारा किया जा रहा था। गठित टीमों के अथक प्रयासों एवं कठिन परिश्रम से उक्त अभियोग की घटना का मात्र 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुऐ तीनो अभियुक्तों को मय लूटे गये 01 लाख रूपये में से 70 हजार रूपये तथा अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरणः
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ग्राम गुलावटी खुर्द, थाना जारचा में निवासित विपिन उर्फ विपुल उर्फ पिंटू उर्फ लटूरे पुत्र टीलू ने अपने ही गाँव के वंश उर्फ चीनू व दिपांशु तथा ग्राम धनुवास के राहुल के साथ मिलकर योजना बनायी कि हमारे गावों में लोन का पैसा देने व किस्तो का पैसा लेने जो कलैक्शन ऐजेन्ट आता है उसे हमें लूटना है। योजना के मुताबिक दिनाँक 03.01.2022 को दोपहर में समय 12ः30 बजे घटना को अंजाम दे दिया गया तथा घटना में लूटा गया समस्त माल विपिन शर्मा उर्फ विपुल ने लेकर कही छिपा लिया था जिसका आज दिनाँक 04.01.2022 को बटवारा किया गया तथा लूटा गया कैश के अलावा अन्य सामान कागजात आदि एवं बैग को जारचा के रास्ते में पडने वाली नहर में फैकने हेतु राहुल, वंश एवं दिपांशु राणा को देकर भेज दिया गया तथा स्वयं बिना बतायें अज्ञात स्थान पर निकल गया, जिन्हें रास्ते में ही थाना दादरी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तों/पंजीकृत अभियोग/बरामदगी का विवरणः
1.दिपांशु राणा पुत्र बब्लू निवासी गुलावटी खुर्द, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर।
1.मु0अ0सं0 07/2022 धारा 392/ 411 भादवि थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
1.कब्जे से 19000/- रूपये नकद।
2.वादी पिकू का आधार कार्ड।
3.वादी के साथी पीडित कार्तिक का आई0डी0 कार्ड।
2.वंश उर्फ चीनू पुत्र पप्पी सिंह निवासी गुलावटी खुर्द, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर।
1.मु0अ0सं0 07/2022 धारा 392/ 411 भादवि थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 08/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
1.कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर व 05 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
2.घटना से सम्बन्धित लूटे गये 19000/-रूपये नकद एवं सैमसंग नोटपैड (मोबाइल)
3.राहुल जाटव पुत्र श्री गंगाधर निवासी धनुवास, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर।
1.मु0अ0सं0 07/2022 धारा 392/ 411 भादवि थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 09/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।
1.एक मोटरसाइकिल स्पलेन्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट।
2.लूटे गये 32000 रूपये।
3.एक नीले रंग का बैग FAIRY कम्पनी का जिसके अन्दर से 05 SATYA MICRO CAPITAL LTD-LOAN CARD
4.सत्या शिक्षा अभियान के 32 पम्पलैट जो एक पीले रंग की आँफिस फाईल में रखे मिलें।
5.एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
मीडिया सेल