स्थानीय लोगों को सस्ती दरों पर इलाज व शिक्षा नहीं मिलने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन करेंगा पैदल मार्च
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शिक्षण संस्थानों एवं अस्पतालों को दी गई जमीन की लीज डीड शर्त के अनुसार सभी अस्पतालों व स्कूलों को ग्रेटर नोएडा के मूल निवासी व स्थानीय किसान एवं शहर के लोगों को निशुल्क एवं सस्ती दरों पर सुविधाएं उपलब्ध करानी थी। लेकिन प्राधिकरण की लापरवाही और अस्पतालों व संस्थानों के मालिकों की तानाशाही के कारण पिछले 2 दशकों से लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पाया जिसके विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की थी कि सभी लोगों को सस्ती दरों पर शिक्षा अधिकार मिलना चाहिए।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान ने बताया कि शिक्षा और चिकित्सा की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने प्राधिकरण के अधिकारियों से पूर्व में ज्ञापन देकर मांग की थी लेकिन ज्ञापन के सम्बंध अभी तक ग्रेनो के किसी भी अधिकारी की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है जिसको लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन 5 जनवरी 2022 की सुबह 11:00 बजे परी चौक से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय तक हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च करेंगे। पैदल मार्च में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के दौरान चौधरी प्रवीण भारतीय चौ संजय भैया प्रेम प्रधान राकेश नागर अजय नागर हरेंद्र कसाना एडवोकेट धीरज खटाना रवि भाटी हरीश भाटी कृष्ण नगर सरवन नागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।