बदमाशों ने व्यापारी से 20 हजार रुपये लूटे,पुलिस जाँच में जुटी
बदमाशों ने व्यापारी से 20 हजार रुपये लूटे,पुलिस जाँच में जुटी
बिलासपुर:दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर रविवार को एक व्यापारी से तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने 20 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देकर बदमाश पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद निवासी जय नारायण वर्मा किराना व्यापारी है। जो दनकौर कस्बे में स्थित व्यापारियों से कैश कलेक्शन करने के लिए आए थे। बताया जाता है कि जब वह स्कूटी पर सवार होकर अपने घर को लौट रहे थे। उसी दौरान दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर हतेवा फार्म के नजदीक। पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए 3 बदमाशों ने तमंचे के बल पर पीड़ित को रोक लिया। आरोप है कि इस दौरान तमंचे के बल पर बदमाशों ने पीड़ित से क़रीब 20 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित के विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दे डाली। मामले की सूचना मिलते ही दनकौर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित व्यापारी ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दी है। इस बारे में दनकौर एसओ सुधीर कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।