फ्री होल्ड कॉलोनियों के नियमितीकरण की मांग को मुद्दा बनाएगी समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी फ्री होल्ड कॉलोनियों के नियमितीकरण की मांग को विधानसभा चुनाव कब प्रमुख मुद्दा बनाने जा रही है ।आज इसी संदर्भ में रोजा जलालपुर के *एम पी एस पब्लिक स्कूल* पर पथिक विचार केंद्र की रोजा जलालपुर जोन की दर्जनों कॉलोनीयों की बड़ी बैठक जोन प्रभारी विपिन सैन द्वारा आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता चमन नागर जी (चेयरमैन एम पी एस पब्लिक स्कूल) ने और संचालन मनोज शर्मा(प्रभारी आई टी शैल पथिक केंद्र & मेरठ मण्डल अध्यक्ष सपा शिक्षक सभा) जी & विपिन सैन द्वारा किया गया.
मुख्य अतिथी राजकुमार भाटी ने कॉलोनीयों के नियमितीकरण के विषय में विस्तारपूर्वक बताया! कॉलोनीयों को लेकर तमाम समस्याओं और निदान को लेकर कहा कि किसी भी संघर्ष में निहायत जरुरी हैं कि आवश्यकता, इच्छा और एक्शन का समावेशी तालमेल हो। फिर आपके संघर्ष को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने सैकड़ो कॉलोनी वासियों को आश्वस्त कराया कि आपके नियमितीकरण के मुद्दे पर हम हर हाल में सफल होंगे।
आगामी चुनाव 2022 में हम इस मुद्दे को प्रमुख मुद्दों में शामिल करके चुनाव में जा रहें तो अब हर हाल में अनियमित कई सौ कॉलोनीयों का नियमितीकरण कराकर ही दम लेंगे।
आज की बैठक में दर्जनों कॉलोनीयों के अध्यक्ष विपिन सैन ,धनेश प्रधान, मनोज शर्मा, सुदेश यादव समेत कॉलोनी अध्यक्ष
रवि प्रकाश,जेके सिंह,आशु मिश्रा,संदीप सैन,मनोज कुमार,देवेश सिंह,विनय सिंह,रोशन झा,बिजेंद्र चौधरी,अविनाश कुमार,हेमन्त प्रसाद,कौशल प्रजापति आदि की उपस्थिती रही सभी सैकड़ो कॉलोनीवासियों ने कॉलोनीयों के नियमितीकरण के संघर्ष में और आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।