माता वैष्णो देवी मंदिर में हुए हादसे में दादरी के युवक मौत, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल, मातम पसरा
ग्रेटर नोएडा : जम्मू कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ में जिन लोगो की जान गई है उनमें करीब 32 बर्षीय मोनू शर्मा जोकि दादरी में अपने मामा के पास रह रहा था, की मौत हो गई। दसरसल मोनू शर्मा अपने ओला कार से कुछ सवारियों को जम्मू छोड़ने गया था वापस आते समय माता के दर्शन करने पंहुचा तो भगदड़ के दौरान वो भी इस हादसे का शिकार हो गया।
मोनू शर्मा के मौत की खबर जैसे ही उनके परिजन को पड़ी वैसे ही ग्रेनो के दादरी में रहने वाले मृतक के मामा रामकिसन जिनके पास मोनू अपने बीबी बच्चों के साथ रहता था घर के आस पास पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। आपको बता दें कि वैसे तो मोनू शर्मा मूल निवासी मेरठ के गांव भोले की झाल का निवासी था कुछ महीने पहले इसके बड़े भाई की किसी कारण मौत हो गई थी जिसके बाद मोनू यहाँ दादरी में अपने मामा के पास रहने लगा था।
परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है फिलहाल कैमरे पर कुछ भी बोलने की हालत में नही है। उनके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मोनू की आखिरी बार बात उसकी पत्नी श्वेता से हुई और बोला कि मैं सवारियों को छोड़कर जम्मू से लौट रहा हूँ। मोनू ने कहा इधर आया तो एक बार माता वैष्णो के दर्शन करके आऊँगा। साथ ही मोनू ने बताया की माता वैष्णो के मंदिर में उसे मात्र एक घण्टे का समय लगेगा। उसके तुरन्त बाद वो वहाँ से चल देगा। और जल्द ही घर अपने बीबी बच्चों के पास पंहुच जाएगा। लेकिन मोनू शर्मा जैसे ही मंदिर में माता के दर्शन करने गया तो वो भी उस भगदड़ भीड़ का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। साथ ही परिजनों ने बताया कि कुछ देर बाद फ़ोन लगाया तो उठा नही और फिर जब ये घटना के बारे में सुना तो और उनके अंदर दहशत बैठ गई और फिर फोन किया तो किसी ने फोन उठाया जिसके बाद मोनू के मरने की खबर दी।