पाल बघेल भाई चारा बढ़ाने की भरी हुंकार
पाल बघेल भाई चारा बढ़ाने की भरी हुंकार
ग्रेटर नोएडा । शुक्रवार को पाल बघेल उत्थान समिति की बैठक घोड़ी बछेड़ा गांव स्थित समिति अध्यक्ष तुलाराम पाल के यहां 2021 संध्या पर पाल बघेल भाई चारा मिलन समारोह आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि अजित पाल बसपा से पूर्व मंत्री ने पाल बघेल बिरादरी के उत्थान के लिए ग्रेटर नोएडा में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुस्तकालय खोलने के लिए पांच लाख रुपए दान स्वरूप देने की घोषणा की । वीपी पाल ने समाज को जोड़ने के लिए समाज को आगे आने का आह्वान किया । इस मौके पर राकेश पाल, रामवीर पाल, गजेंद्र पाल, महेंद्र पाल, शौदान पाल, सुंदर पाल, राजेश पाल, मनोज पाल, मूलचंद पाल, डा फकीर चंद पाल, गौरव बघेल, विजेंद्र बघेल, चमन पाल, देवेन्द्र पाल, मनोज पाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।