बिसरख पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार
थाना बिसरख पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना बिसरख पुलिस ने निशिकांत को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने वाहन चोरी की कई वारदातें की हैं।
प्रेस विज्ञप्ति
थाना बिसरख पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व 01 अवैध चाकू बरामद।
दिनांक 29.12.2021 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर निशिकान्त उर्फ निशि पुत्र चन्द्रपाल निवासी भराणा, थाना सिकन्द्राबाद, जिला बुलंदशहर वर्तमान पता वेदराम का मकान, सुरभि हास्पिटल के पास, मोरना, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के हैवतपुर टी पाइन्ट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यू0पी0 16 ए0डब्लू0 3181 रंग काला जिसका चेसिस नं0 MBLHA10AMEHH12902 तथा इंजन नं0 HA10EJEHH02375 संबंधित मु0अ0सं0 1083/2021 धारा 379 भादवि थाना बिसरख व 01 अवैध चाकू बरामद हुए है।
अभियुक्त का विवरणः
निशिकान्त उर्फ निशि पुत्र चन्द्रपाल निवासी भराणा, थाना सिकन्द्राबाद, जिला बुलंदशहर वर्तमान पता वेदराम का मकान, सुरभि हास्पिटल के पास, मोरना, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
अभियोग का विवरणः
1.मु0अ0सं0 1083/2021 धारा 379 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 1085/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1.चोरी की मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यू0पी0 16 ए0डब्लू0 3181 रंग काला जिसका चेसिस नं0 MBLHA10AMEHH12902 तथा इंजन नं0 HA10EJEHH02375 संबंधित मु0अ0सं0 1083/2021 धारा 379 भादवि थाना बिसरख।
2.01 अवैध चाकू
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।