गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु मिशन युवा शक्ति ने की पहल
गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु मिशन युवा शक्ति ने की पहल
बिलासपुर : सामाजिक संगठन मिशन युवा शक्ति संगठन (एम.वाई. एस. सी. फाउंडेशन) द्वारा गरीब एवं असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए पहल शुरू की गई है जिसके अंतर्गत पढ़ने में रुचि रखने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराकर शिक्षित करना है। संगठन के अध्यक्ष सुमित चपरगढ़ ने बताया कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य उस राष्ट्र के बच्चों पर निर्भर होता है इसीलिए हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित कराना है जिससे वे अपने चहुमुँखी विकास के साथ साथ देश की समृद्धि में अपना योगदान दे सकें। संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वीके चौधरी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा यशोधरा शिक्षा शिविर के तत्वावधान में आसपास के गरीब बच्चों को रोज़ाना निःशुल्क पढ़ाया जाता है शिविर में पचास से अधिक बच्चे भाग लेते हैं जिनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इन सभी बच्चों के लिए संगठन ने पाठ्य सामग्री, गर्म वस्त्र आदि वितरित किये हैं साथ ही बच्चों की शिक्षा से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं का निरंतर ध्यान रखा जायेगा जिससे बच्चों की शिक्षा में कोई रुकावट न आ सके। इस मौके पर एडवोकेट सैयद मुमताज़, अभय, कृति सिंह, शैंकी भाटी, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।