बिलासपुर कस्बे में जल्द मिलेगी पिंक टॉयलेट की सौगात
बिलासपुर कस्बे में जल्द मिलेगी पिंक टॉयलेट की सौगात
बिलासपुर(ख़ालिद सैफी):महिलाओं की सुविधा के लिए नगर पंचायत बिलासपुर ने एक पिंक शौचालय का निर्माण जल्द कराएगा। इस सामुदायिक शौचालय का प्रयोग महिलाएं कर सकेंगी । शासन के निर्देश पर महिलाओं की सुविधा के लिए हर नगर पंचायत में एक पिंक शौचालय का निर्माण कराया जाना है। इसमें बिलासपुर नगर में पिंक शौचालय बनाया जाना है।
ग्रामीण क्षेत्रों से कस्बे में खरीदारी व अन्य कार्यों से आने वाली महिलाओं को तब दिक्कत नहीं होगी। तब खुले में शौच के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय ने बताया भारत सरकार के मिशन स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ और साफ बनाने में तथा क्षेत्र व दूर-दराज के गांव से आने वाली महिलाओं के लिए भी यह सुविधाजनक सहुलियत मिल जाएगी।
“बिलासपुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत शहीदों के नाम समर्पित पौधशाला तालाब के सामने चार लाख सत्तानवे हजार रुपए लागत से जल्द पिंक शौचालय निर्माण कराया जाएगा । जिससे महिलाओं को होने वाली परेशानियों का समाधान हो जाएगा ।
साबिर कुरैशी, चेयरमैन नगर पंचायत बिलासपुर