विपिन नागर बने सपा के जिला उपाध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा के इमलिया गाँव निवासी एडवोकेट विपिन नागर को समाजवादी पार्टी ने का जिला उपाध्यक्ष नामित किया है ये नियुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान के द्वारा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से की गयी है, नागर पिछले लगभग 12 साल से समाजवादी पार्टी मे है, पिछले दिनों हुए दादरी मे हुए मिहिर भोज मूर्ति प्रकरण मे भी विपिन नागर के द्वारा ही सबसे पहले मुद्दे को उठाया गया था जिसमे नागर को जेल भी जाना पड़ा था पार्टी के द्वारा दी गयी जिम्मेदारी पे नागर ने पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रदेश समेत सभी सीनियर नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसपे खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास किया जायगा,छात्र राजनीति से अपने केरियर की शुरुआत करने वाले नागर को पार्टी द्वारा जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा आने वाले समय मे पार्टी मे युवाओं को आगे करने की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.