14th एवेन्यू निवासियों का बुनियादी सुविधाओं के लिए बिल्डर के खिलाफ़ जोरदार प्रदर्शन
ग्रेनो वेस्ट : 14th एवेन्यू सोसाइटी के निवासियों को बीना पूर्व सूचना के गौर मैनेजमेंट ने कॉमन एरिया मेंटिनेंस (CAM) चार्ज को 1.50 पैसे से बढ़ाकर 2.00 रूपये करने की घोषणा कर दी है। जबकि पिछले बार CAM के बढ़ाते समय गौर मेनेजमेंट की तरफ से बोला गया था कि अब शेष बुनियादी सुविधाएं देने के उपरान्त ही दुबारा से CAM को बढ़ाया जायेगा। लेकिन बुनियादी सुविधाओं जैसेकि दूसरा मुख्य गेट (F-tower के समक्ष), स्वूनिंगपुल, ख़राब लिफ्टों का मेंटिनेंस, पार्किंग बेसमेंट (1&2) मे वॉटर लीकेज की समस्या, खराब लाइट्स की समस्या, ग्रीन पार्क एरिया की समस्या, पार्किंग व्यवस्था एवम सिक्योरिटी की समस्या इत्यादि को गौर मेंटिनेंस की टीम अभी तक नजरंदाज करती रही है।
बीती 14th एवेन्यू सोसाइटी के सकडों निवासियों ने गौर मैनेजमेंट के अड़ियल रवैए से परेशान होकर मुख्य गेट पर अपना आक्रोश जताया, जिसने *No facility, No increase CAM* के नारे बिल्डर के खिलाफ़ लगातार गूंजते रहे और साथ ही 14th एवेन्यू के समस्त रेजिडेंट्स ने एकजुट होकर सर्वसहमति से तय किया गया कि कोई भी रेजिडेंट्स बढ़े हुए CAM को नही देगा, जबतक कि हमे गौर मेनेजमेंट से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जायेंगी।
सोसाइटी निवासियों का कहना है कि गौर मैनेजमेंट को इस बढ़े हुए CAM को वापस लेना ही होगा अन्यथा गौर के हेड ऑफ़िस में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।