बच्चों ने पड़ोसी के उपले तोड़े, बड़ों में हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदली, एक कि मौत
ग्रेटर नोएडा : दौला रजपुरा गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक घायल थाना दनकौर का मामला , एक की हुई मौत, दो हिरासत में
ग्रेटर नोएडा: बच्चों द्वारा पड़ोसी के उपले तोड़ देने के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व पथराव हुआ। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। जिनको दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत ज्यादा खराब होने के चलते डॉक्टरों ने उसको ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।वहां डॉक्टरों ने जाहिद को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में दूसरे पक्ष के एक युवक की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना में दूसरे पक्ष के एक युवक की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही डीसीपी अमित कुमार और अडिशनल डीसीपी विशाल पांडे भी दनकौर पहुंच गए। तनाव को देखते हुए दोनों पक्षों के घर के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
उपले टूट जाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। इस घटना में एक पक्ष के जाहिद की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर जांचकर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-अमित कुमार, डीसीपी, ग्रेटर नोएडा।
*आज दिनांक 25.12.2021 को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दौला रजपुरा में एक ही सम्प्रदाय के दो पक्षो के बीच बच्चों के खेलते समय उपले टूट जाने को लेकर एक पक्ष 1. जाहिद 2. वाहिद पुत्रगण मंजूर निवासी ग्राम दौला रजपुरा, 3.सालीम पुत्र खलील तथा द्वीतिय पक्ष 1. साजिद 2. माजिद 3. कासिम पुत्रगण मोहम्मद शहीद आदि में झगड़ा हुआ जिसमें कादिर, वाहिद व जाहिद पुत्रगण मंजूर व सालीम पुत्र खलील तथा कासिम, माजिद पुत्र गण मोहम्मद सईद को चोटे आई। दोनो पक्षो द्वारा थाने आकर सूचना दी जिस पर थाना दनकौर पुलिस द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात जाहिद के अचानक बेहोश होने पर उसके परिजन जाहिद को जिम्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा ले गये जहां परं चिकित्सकों ने जाहिद को मृत घोषित कर दिया गया। शव का पंचायतानामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी पक्ष दो व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने लाया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस।*