कैपिटल एथेना के 900 फ्लैट खरीदारों की जल्द पूरी होगी आशियाने की आस

–कैपिटल एथेना को दूसरी किस्त जारी, प्राधिकरण को भी दिए 17 करोड़
–एसबीआई कैपिटल से बिल्डर को 165 करोड़ रुपये हुए हैं स्वीकृत

ग्रेटर नोएडा। कैपिटल एथेना के 900 फ्लैट खरीदारों के लिए एक और राहत की खबर है। भारत सरकार की तरफ से बने स्वामी फंड (स्पेशल विंडो फॉर अफोर्डेबल एंड मिड इनकम हाउसिंग ) से ग्रेनो वेस्ट स्थित कैपिटल एथेना रिहायशी प्रोजेक्ट को स्ट्रेस फंड की दूसरी किस्त भी जारी हो गई है। इसकी पहली किस्त बीते मई माह में ही जारी हो चुकी है। स्वामी फंड से वित्तीय सहायता पाने वाला कैपिटल एथेना ग्रेटर नोएडा का पहला प्रोजेक्ट है। बिल्डर ने इस रकम में से ग्रेनो प्राधिकरण की बकाया प्रीमियम धनराशि की दूसरी किस्त (करीब 17 करोड़ रुपये) भी दे दी है। स्ट्रेस फंड से इस प्रोजेक्ट के 900 फ्लैट खरीदारों के लिए अपना आशियाना जल्द मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले पंचशील ग्रींस टू प्रोजेक्ट को एसबीआई कैप से 249 करोड़ रुपये की मदद स्वीकृत हुई थी, जिसकी पहली किस्त भी मिल चुकी है।
फ्लैट खरीदारों को आशियाना दिलाने के लिए वर्ष 2019 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 हजार करोड़ रुपये के स्वामी फंड का एलान किया था। अधूरे रिहायशी प्रोजेक्टों को वित्तीय सहायता देकर पूरा कराने की जिम्मेदारी एसबीआई कैपिटल को दी गई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अटके प्रोजेक्टों को स्ट्रेस फंड से पूरा करने के लिए प्राधिकरण ने भी बिल्डरों को सहयोग किया। इस फंड से मदद पाने के लिए कई बिल्डरों ने आवेदन किए। सबसे पहले कैपिटल एथेना को स्ट्रेस फंड से मदद मिली। स्ट्रेस फंड से मदद पाने वाला कैपिटल एथेना ग्रेटर नोएडा का पहला प्रोजेक्ट बना। अब इस प्रोजेक्ट की दूसरी किस्त भी जारी हो गई है, जिससे प्राधिकरण को करीब 17 करोड़ रुपये भी मिल गए हैं। स्ट्रेस फंड से वित्तीय सहायता मिलने से प्रोजेक्ट पर तेजी से काम भी हो रहा है। इसके 900 फ्लैट खरीदारों को जल्द अपने फ्लैट मिल जाएंगे। गौरतलब है कि स्ट्रेस फंड से पंचशील हाईनिश टू को भी 249 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। पंचशील को पहली किस्त बीते अक्तूबर माह में जारी हो चुकी है, जिससे प्रोजेक्ट का निर्माण चल रहा है और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को प्रीमियम धनराशि की बकाया किस्त (करीब 34 करोड़ रुपये) भी मिल गई है। पंचशील हाइनिश टू के बनने से 1300 फ्लैट खरीदारों को घर मिल सकेगा। साथ ही प्राधिकरण की बकाया धनराशि भी मिल जाएगी। इसके अलावा सिक्का ग्रुप को भी स्ट्रेस फंड से स्वीकृति मिल चुकी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि कैपिटल एथेना से दूसरी किस्त भी प्राप्त हो गई है। प्रोजेक्ट का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। फ्लैट खरीदारों को अपना घर शीघ्र मिल सकेगा। साथ ही प्राधिकरण की बकाया प्रीमियम धनराशि भी प्राप्त हो रही है, जिसे प्राधिकरण विकास परियोजनाओं पर खर्च कर सकेगा।
————————————————————-
बन पाने वाले प्रोजेक्टों को ही मिलता है यह फंड ः सीईओ
———————————————————-
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कैपिटल एथेना प्रोजेक्ट के लिए स्ट्रेस फंड से दूसरी किस्त जारी होने पर खुशी जताते हुए कहा कि एसबीआई कैप से उन परियोजनाओं को ही स्ट्रेस फंड जारी होता है, जो बन पाने की स्थिति में होते हैं। एसबीआई कैप पूरी छानबीन करने के बाद ही फंड जारी करता है। उन्होंने कहा कि स्ट्रेस फंड पाने के लिए और भी बिल्डरों को आगे आना चाहिए। वे इसकी मदद से प्रोजेक्ट को पूरा करने और प्राधिकरण की बकाया रकम चुकाने की पहल करें। प्राधिकरण भी उनका सहयोग करने को तैयार है। सीईओ ने कहा कि फ्लैट खरीदारों को पजेशन दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने स्तर से प्रयास जारी रखेगा। ————————————————-
स्ट्रेस फंड के लिए दो और प्रोजेक्ट कतार में
————————————————-
स्ट्रेस फंड से वित्तीय सहायता पाने के लिए दो और बिल्डरों ने आवेदन किए हैं। इनमें सुपरसिटी और जतस्या शामिल हैं। इनको स्ट्रेस फंड दिलाने के लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है। इन परियोजानाओं में करीब 2500 फ्लैट हैं, जिनके स्ट्रेस फंड से पूरे होने की उम्मीद है।
——————–
स्ट्रेस फंड में आवेदन के लिए रेरा में पंजीकरण अनिवार्य
————————————————————-
इस फंड के लिए प्रोजेक्ट का रेरा में पंजीकरण होना अनिवार्य है। आवेदन मिलने पर एसबीआई कैपिटल की टीम साइट पर जाकर देखेगी कि प्रोजेक्ट कितना वायबिल है। अगर प्रोजेक्ट घाटे का नहीं है तभी उसके लिए फंड जारी होता है। मसलन प्रोजेक्ट को पूरा करने में अगर ५० करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं तो बन जाने के बाद उससे अधिक लाभ मिल पाएगा या नहीं, इसके लिए प्राधिकरण से मोर्टगेज परमिशन लेनी पड़ती है। जारी होने वाले फंड में से प्राधिकरण को जमीन की बकाया रकम भी देनी होती है।
———————————
वेबसाइट पर करें आवेदन
—————————
स्ट्र्रेस फंड के अंतर्गत लाभ पाने के लिए बिल्डरों को ई मेल आईडी –ahf@sbicaps.com पर आवेदन करना होगा। इसके लिए पात्रता शर्तें http://www.sbicaps.com पर उपलब्ध हैं।
—————–

यह भी देखे:-

डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी की बड़ी कार्र...
"चैरियट ऑफ डेवलपमेंट": बाउमा कॉनएक्सपो 2024 में सैनी इंडिया ने दिखाया प्रगति का नया अध्याय
विजय सिंह पथिक जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी, गुर्जर संस्कृति को संजोने पर होगा जोर
दीपावली का नायाब तोहफा: वरिष्ठ नागरिक समाज ने 80 वर्ष पार कर चुके बुजुर्गों को किया सम्मानित
रायन इंटरनेशनल स्कूल का संस्थापक दिवस एवं अलंकरण समारोह सम्पन्न
ग्रेटर नोएडा का दायरा बढ़ेगा, पार्ट 2 को बसाने का काम शुरू
ग्रेटर नोएडा की बेटी हिमानी परमार बनीं सिविल जज, सोसाइटी ने ढोल-नगाड़ों से किया भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री योगी ने किया एलान: मथुरा में मांस की बिक्री पर लगेगी रोक, शराब बेचने पर भी होगी पाबंदी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का हुआ आयोजन।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले के विरोध में कांग्रेस का हुआ प्रदर्शन
UP International Trade Show के दौरान ग्रेटर नोएडा में ये रहेंगे यातायात प्रतिबंध: जानें वैकल्पिक मार...
"नो रजिस्ट्री नो वोट" के अभियान ने जोर पकड़ा, पीड़ित फ्लैट बायर्स ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया
मुफ्त में हवाई यात्रा नहीं ; Air India ने बंद की क्रेडिट सुविधा
दिल्ली : प्राइवेट अस्पताल वालों ने मचा रखी है लूट, कोरोना डोज की वसूल रहे हैं मनमानी कीमत 
जीबीयू के बौद्ध अध्ययन विभाग ने बौद्ध अध्ययन के विश्वविख्यात विद्वान स्वर्गीय संघसेन सिंह जी की याद ...
किसानों को आवासीय व औद्योगिक योजना में 17.5 फीसदी कोटा देगा यमुना प्राधिकरण