धारदार हथियार से युवक की हत्या, परिचित पर हत्या करने का शक, जांच में जुटी पुलिस
नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 के पास आज सुबह को एक 30 वर्षीय युवक का शव पुलिस को मिला है। युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि यह हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि आज सुबह को थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 104 के पास एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि युवक के शरीर पर चाकू से वार कर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त राम सिंह पुत्र दयाराम मूलनिवासी जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि मृतक नोएडा स्थित एक कंपनी में टेलर के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है। पुलिस सर्विलांस विधि व अन्य तरीके से घटना की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि घटना का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।
*आज दिनांक 22.12.2021 को थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अन्तर्गत सेक्टर-104 सोसायटी हाजीपुर गेट न0-02 निकट पानी का पम्प सडक पर एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर तत्काल मौके पर थाना प्रभारी सेक्टर 39 मय पुलिस बल पंहुचे तथा फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। शव के पास से 12,500 रुपए व आईडी कार्ड मिले है जिससे मृतक का नाम रामसिंह पुत्र दयाराम निवासी 181 गुनारा थाना जलालाबाद तहसील जलालाबाद जिला शहांजहापुर उम्र करीब 32 वर्ष ज्ञात हुआ है, आस पास पूछताछ में यह भी जानकारी हुई है कि मृतक कई दिनों से नोएडा में रहकर टेलरिंग का कार्य करता था प्रथम दृष्टया किसी परिचित या जानकार द्वारा किसी विवाद में धारदार हथियार से हत्या करना प्रतीत हो रहा है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जाँच की जा रही है। परिजनों को सूचित किया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। इस सम्बंध में एडीसीपी नोएडा द्वारा दी गयी बाइट।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस।*