इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में शिवानी चौहान व नीरू निर्वान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया सम्मानित
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व ठाकुर संजीव सिंह प्रबंधक ने दोनों मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
जहाँगीरपुर: (कृष्णा वत्स) ब्रह्मा देवी अमीचन्द कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं शिवानी चौहान व नीरू निर्वान ने इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं जनपद व पूरे देश का नाम रोशन किया।16 दिसम्बर से नेपाल में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा शिवानी चौहान उर्फ धोनी ने 100 मिo में प्रथम व नीरू निर्वान ने 1500 मिo में प्रथम स्थान प्राप्त किया।आज नेपाल से वापस लोटी दोनो छात्राओं का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया।जेवर विधायक ठाo धीरेन्द्र सिंह ने दोनों छात्राओं को शॉल ओढ़ाकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।उन्होंने इस अवसर अपर कहा कि छात्राओं ने जेवर क्षेत्र की ही नही देश का भी नाम रोशन किया है।वह सदैव जेवर क्षेत्र की जनता के साथ खड़े है।विद्यालय के प्रबंधक ठाo संजीव कुमार सिंह ने दोनों छात्राओं को बधाई दी तथा प्रबन्धक व प्रधानाचार्य सुमत प्रकाश गौड़ ने दोनों छात्राओं को आगे की पढ़ाई (फीस) माफ करने की घोषणा की।सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमत प्रकाश गौड़,मनोज कुमार सिंह,दानवीर सिंह,अरुण गोयल,भारती सिंह,गुंजन,कमलेश आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।