बच्चों के जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक: चौधरी प्रवीण भारतीय
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में “क्रिकेट एकेडमी ऑफ प्रसाद” क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया गया शुभारंभ के अवसर पर प्रसाद अकैडमी एवं एकदंत क्रिकेट एकेडमी के बीच में क्रिकेट मैच हुआ। एकेडमी उद्घाटन डॉक्टर शीतला प्रसाद (पूर्व डायरेक्टर जनरल, भारत सरकार) द्वारा एवं चौ. प्रवीण भारतीय (संस्थापक~ करप्शन फ्री इंडिया) द्वारा किया गया ।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने मुख्य अतिथि बतौर बताया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए खेल के क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा में प्रसाद अकैडमी का शुभारंभ किया गया है प्रसाद अकैडमी में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेलने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि आज संपन्न हुए मैच में टॉस जीतकर एकदंत क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवरों में 144 रन बनाए। माही ने 31 रन का योगदान दिया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ प्रसाद ने 21 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें यशवीर ने 44 रन तथा मशरूम ने 25 रन बना कर जीत में योगदान दिया। यशवीर को उनके हरफनमौला खेल के लिए ” मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
इस अवसर पर ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अदिति बासु रॉय एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी अंबा प्रसाद उपस्थित रहे।