कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिए नन्हक फाउंडेशन ने किया गर्म कपड़े का वितरण
ग्रेटर नोएडा: कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिए बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर के बच्चों को नन्हक फाउंडेशन ने नई गरम स्वेटर देकर उनकी परेशानियों को कुछ कम करने की कोशिश की|
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा 1 में कमजोर आर्थिक परिवार के बच्चों के लिए नन्हक फाउंडेशन द्वारा ही निशुल्क चलाए जा रहे इस सेंटर पर 50 के करीब बच्चे प्रतिदिन शिक्षा एवं समेकित विकास के लिए आते हैं, जैसा कि आप सब जानते हैं इस सेंटर पर बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ,कलात्मक एवं नृत्य संगीत सभी तरह की शिक्षा दी जाती है। ये बच्चे काफी कमजोर आर्थिक परिवार के हैं,जिनके परिवारों की कोविड-19 ने और भी कमर तोड़ दी है हमारी कोशिश है, हम इन सभी बच्चों की हर तरफ से पढ़ाई लिखाई, खान पान एवं स्वास्थ्य संबंधी पूरी सुविधा दे पाए। इनमें जो भी छात्र छात्राएं मेघावी है उनकी शिक्षा को हम पूरी तरह उच्च शिक्षा तक प्रायोजित कर पाए हमारी कोशिशें तभी कामयाब होंगे जब हमें आपका साथ मिलेगा आप हमें इसके लिए जिस तरह की भी मदद करना चाहते हैं कृपया हमें अपनी भावना से अवगत कराएं | संस्था की बैंक डिटेल नीचे उल्लेखित है आप इस पर या अन्य किसी भी माध्यम से सहयोग कर सकते हैं सभी बच्चे उनके अभिभावक एवं हमारी संस्था से जुड़े सभी सदस्य गण आपके छोटे से सहयोग के लिए भी सदैव आभारी रहेंगे सहयोग राशि की प्राप्ति रसीद भी संस्था के द्वारा दी जाएगी | आपका सहयोग ही हमें तन मन धन से आगे बढ़ने का हौसला देगा
धन्यवाद …
*नन्हक फाउंडेशन*
Acc no – 50210026188553
IFSC code – BDBL0001729
Bank -Bandhan bank
Or paytm/gpay to
9278140515